“पीएम मोदी कुछ तो संवेदनशीलता दिखाइए, देश का एक हिस्सा जल रहा है और आपको चिंता है 2024 चुनाव की” इस सांसद ने साधा निशाना

AAP MP Sanjay Singh on PM modi आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - July 27, 2023 / 09:25 AM IST,
    Updated On - July 27, 2023 / 09:40 AM IST

AAP MP Sanjay Singh on PM modi

AAP MP Sanjay Singh on PM modi: नई दिल्ली। संसद परिसर में विपक्षी सांसदों का लगातार चौथे दिन धरना जारी है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के साथ विपक्षी सांसद धरने पर बैठे हुए हैं। विपक्षी सांसदों की मांग है कि सरकार संसद में मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराए। साथ ही पीएम मोदी संसद में आकर इस मुद्दे पर बयान दें। लेकिन अब तक मणिपुर मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं हुई है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

AAP MP Sanjay Singh on PM modi: आप सांसद संजय सिंह कहते हैं, “आज टीम I.N.D.I.A. के विरोध प्रदर्शन का चौथा दिन है और हम मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में आना चाहिए और मणिपुर मुद्दे पर बोलना चाहिए…मणिपुर जल रहा है और लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी I.N.D.I.A. की तुलना आतंकवादी समूहों से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह 2024 में सत्ता में आएंगे। उन्हें कम से कम कुछ संवेदनशीलता दिखानी चाहिए”

ये भी पढ़ें- राहत की खबर, बिजली विभाग ने बिजली बिल में दी राहत, इतना घटाया गया सरचार्ज

ये भी पढ़ें- MPPSC छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस दिन होंगे राज्य सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिया स्टे

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें