एमसीडी स्थायी समिति के हालिया चुनाव के खिलाफ ‘आप’ उच्चतम न्यायालय पहुंची

एमसीडी स्थायी समिति के हालिया चुनाव के खिलाफ ‘आप’ उच्चतम न्यायालय पहुंची

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 11:28 AM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 11:28 AM IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के एक सदस्य के लिए हुए चुनाव को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है और दावा किया है कि एमसीडी की स्थायी समिति में एक सदस्य का चुनाव ‘‘गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक’’ था।

भाजपा ने एमसीडी की 18 सदस्यीय स्थायी समिति की एकमात्र रिक्त सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की क्योंकि सत्तारूढ़ ‘आप’ और कांग्रेस के पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया था।

भाजपा ने एमसीडी की स्थायी समिति में रिक्त पद भरने के लिए हुए चुनाव को लेकर दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही शुरू करने की अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई किए जाने का हाल में उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया था।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना