AAP mla somnath bharti became vice chairman of delhi jal board : नई दिल्ली। एक ओर जहां दिल्ली पूर्व डिप्टी सीएम पुलिस की कहरासत में हैं तो वहीं दूसरी ओर केजरीवाल ने आप विधायक सोमनाथ भारती को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। आप विधायक सोमनाथ भारती को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। सौरभ भारद्वाज के मंत्री बनने के बाद यह पद खाली हुआ था। बता दें कि दिल्ली सरकार में दो नए मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को शपथ दिलाई गई है।
AAP mla somnath bharti became vice chairman of delhi jal board : सौरभ को स्वास्थ्य मंत्रालय समेत चार विभागों की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि आतिशी मार्लेना को मनीष सिसोदिया का शिक्षा मंत्रालय दिया गया है। सोमनाथ भारती मालवीय नगर से विधायक हैं। इससे पहले वह दिल्ली सरकार में कानून, पर्यटन, प्रशासनिक सुधार, कला और संस्कृति मंत्री चुके हैं। वहीं, सौरभ भारद्वाज दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा से विधायक हैं।
AAP mla somnath bharti became vice chairman of delhi jal board : बता दें सौरभ भारद्वाज पहली बार 2013 में विधायक चुने गये थे। सौरभ भारद्वाज ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह 49 दिन की केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उनके पास परिवहन, खाद्य और आपूर्ति, पर्यावरण आदि विभाग थे।
गुजरात के भरूच में कार के ट्रक से टकराने के…
32 mins ago