14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आप विधायक सोमनाथ भारती, कहा था- यूपी के अस्पताल में पैदा हो रहे कुत्ते के बच्चे

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आप विधायक सोमनाथ भारती, कहा था- यूपी के अस्पताल में पैदा हो रहे कुत्ते के बच्चे

  •  
  • Publish Date - January 11, 2021 / 04:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायबरेलीः आम आदमी विधायक और केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकल में कानून मंत्री रहे सोमनाथ भारती को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल एक विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं, इस बयान को लेकर लोगों में इतनी नाराजगी थी कि रायबरेली में सोमनाथ भारती पर स्याही फेंक दी गई। बता दें कि सोमनाथ भारती ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।

Read More: IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी, देखिए पूरी सूची

मामले को लेकर सोमनाथ भारती ने ट्वीट किया, ’झूठे मुकदमे, पुलिस और भाड़े के गुंडों का डर न तो मुझे पहले डरा पाया है और न कभी भविष्य में डरा पाएगा। योगी जी अगर आपने केजरीवाल की तरह जनता का काम किया होता तो आपको यह सब नहीं करना पड़ता। आपका राजनीतिक अंत सुनिश्चित है। पहले स्याही से पुलिस की मौजूदगी में अटैक कराओ फिर मुकदमा।’

Read More: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, 400 से अधिक पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर

दिया था ये बयान
सोमनाथ भारती ने कहा था कि ’हम केजरीवाल मॉडल लेकर आए हैं, और जब हम उत्तर प्रदेश के स्कूल को रहे हैं। यहां के अस्पताल को देख रहे हैं, ऐसी बदतर हालत में है कि, अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’ बता दें कि सोमनाथ भारती ने ऐसा इसलिए कहा था कि वह प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में गए थे तो वहां कुत्ते के बच्चे उन्हें टहलते मिले थे।

Read More: लोकगीत-संगीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहा कला जत्था