AAP MLA Bhupat Bhayani will join BJP : अहमदाबाद। गुजरात में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। कांग्रेस और आप को पीछे छोडकर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। आपको बता दूं कि गुजरात में 80 फीसदी वोट केवल बीजेपी को मिले हैं। वहीं गुजरात में केजरीवाल को बड़ा झटका लगने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की पार्टी के विधायक भूपत भायाणी आज प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी का दामन थामेंगे। वह भयाणी विसवादार सीट से विधायक हैं।
AAP MLA Bhupat Bhayani will join BJP : आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि गुजरात विधानसभा चुनाव की विसवादार सीट पर आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की थी। इस सीट पर आप के भूपेंद्र भाई भयानी ने कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों को पछाड़ दिया था। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, यहां भूपेंद्र भाई ने 65675 मतों के साथ जीत दर्ज की थी।
AAP MLA Bhupat Bhayani will join BJP : आप कैंडिडेट ने शुरुआती रुझानों से ही बढ़त बना रखी थी। उन्होंने बीजेपी के मौजूदा विधायक हर्षद कुमार को शिकस्त दी था। हर्षदकुमार को 58771 वोट मिले। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार करशनभाई रहे, जिन्हें 16781 वोट मिले थे।