नई दिल्लीः AAP MLA Arrest लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को दस घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार (18 अप्रैल) को विधायक अमानतुल्लाह खान ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए थे. अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बीच आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री आतिशी अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच रहे हैं।
Read More : पति के जन्मदिन पर रोमांटिक हुई ये एक्ट्रेस, शेयर कर दी बेडरूम की तस्वीरें, इस हाल में दिखे दोनों
AAP MLA Arrest ‘आप’ के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने 32 लोगों की अवैध रूप से नियुक्ति की थी। खान पर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को अवैध रूप से किराए पर देने का भी आरोप है। इसके साथ ही अमानतुल्लाह खान के कई करीबियों के भी इसमें शामिल होने का आरोप है। इस दौरान उनके कुछ करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा गया था जहां से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया था। इस मामले पर आम आदमी पार्टी की तरफ से रिएक्शन भी सामने आया है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने ‘एक्स’ पोस्ट करते हुए लिखा, “मोदी सरकार ऑपरेशन लोटस पूरी तरह जुट गई है मंत्रियों विधायकों पर फर्जी मामले बनाकर उनको गिरफ़्तार किया जा रहा है। अमानतुल्लाह खान के विरुद्ध बेबुनियाद मामला बनाकर ED द्वारा ने उनको गिरफ़्तार करने की तैयारी की जा रही है। तानाशाही का अंत जल्द होगा। मैं उनके परिवार से मिलने जा रहा हूँ।”