आप आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए दिल्ली में वोटों में हेरफेर कर रही : भाजपा

आप आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए दिल्ली में वोटों में हेरफेर कर रही : भाजपा

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 12:56 AM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 12:56 AM IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी पर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दिल्ली में वोटों में हेरफेर करने का आरोप लगाया।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मतदाताओं के आंकड़े साझा किए और दावा किया कि लाखों अल्पसंख्यक मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है।

उन्होंने दावा किया कि तुगलकाबाद और कालकाजी निर्वाचन क्षेत्रों में कई हिंदू मकान मालिकों ने शिकायत की है कि अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग मतदाता के रूप में पंजीकृत किए गए हैं।

भाजपा नेताओं ने तुगलकाबाद के शिकायतकर्ताओं को भी संवाददाता सम्मेलन में पेश किया।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला मजिस्ट्रेट ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा की ओर से संवाददाता सम्मेलन में उठाए गए मुद्दों की संबंधित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी जांच कर रहे हैं।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश