नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) भाजपा ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की आय में कई गुना वृद्धि का दावा किया और कहा कि यह वृद्धि समझ से परे है क्योंकि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में विधायक वेतन को अपनी ‘‘आय का एकमात्र स्रोत’’ बताया है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने 2020-21 की अपनी आय 44,90,040 रुपये घोषित की, जो उनकी 2019-20 की आय 1,57,823 रुपये से लगभग 40 गुना अधिक है।
‘आप’ ने पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल तीन बार के मुख्यमंत्री और पूर्व आईआरएस अधिकारी हैं, जिनके पास दिल्ली में कोई निजी घर या यहां तक कि एक कार भी नहीं है। इसने कहा कि यह सार्वजनिक सेवा के प्रति उनकी ‘‘सादगी और प्रतिबद्धता’’ का प्रमाण है।
इसने नयी दिल्ली सीट से केजरीवाल के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की संपत्ति का हवाला देते हुए इस पर ‘‘पाखंड’’ का आरोप लगाया।
‘आप’ ने एक बयान में दावा किया, ‘‘वर्मा की कुल संपत्ति 89 करोड़ रुपये है- जो केजरीवाल से लगभग 27 गुना अधिक है। उनके पास लक्जरी कार हैं। उनके परिवार की संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक है। उनकी संपत्ति का मूल्य पांच वर्षों में 2,600 प्रतिशत बढ़ गया है।’’
इसने मांग की कि भाजपा को वर्मा की संपत्ति में ‘‘भारी वृद्धि’’ के पीछे के स्रोतों का खुलासा करना चाहिए।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सचदेवा ने चुनावी हलफनामे का हवाला देते हुए केजरीवाल की आय का ब्योरा पेश किया।
सचदेवा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने 2020-21 की अपनी आय 44,90,040 रुपये घोषित की, जो उनकी 2019-20 की आय 1,57,823 रुपये से लगभग 40 गुना अधिक है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक है कि 2020-21 के दौरान केजरीवाल की आय 40 गुना कैसे बढ़ गई, जब दुनियाभर में आय कोविड महामारी के कारण कम हो गई।’’
वहीं, ‘आप’ ने दावा किया कि केजरीवाल के पास 50,000 रुपये की नकदी हैं और उनके बैंक खाते में मुश्किल से तीन लाख रुपये हैं।
भाषा नेत्रपाल देवेंद्र
देवेंद्र