Pujari-Granthi Samman Yojana: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। सभी रानीतिक पार्टियां जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं आम आदमी पार्टी वोटर्स को लुभाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। चुनाव से पहले अब आम आदमी पार्टी ने पुजारियों और ग्रंथियों के लिए एक ऐसी योजना की घोषणा की है, जिसके तहत 18 हजार रुपए महीने दिए जाएंगे। इस योजना का नाम पुजारी-ग्रंथी योजना (Pujari Granthi Samman Yojana) है। इस योजना का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने 31 दिसंबर, मंगलवार से ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाने की बात कही है।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि, “आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है।” इसके साथ ही केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, इसे रोकने की कोशिश मत करना वरना पाप लगेगा।
आज मरघट वाले बाबा के मंदिर (ISBT) में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया। यहाँ के महंत जी का आज जन्मदिन है। उनके साथ जन्मदिन भी मनाया।
बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। pic.twitter.com/hRfvVQ1AxG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2024
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने आईएसबीटी स्थित मरघट वाले मंदिर जाकर खुद पुजारियों का रजिस्ट्रेशन किया। इस दौरान केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि, आज मरघट वाले बाबा के मंदिर में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया। यहां के महंत जी का आज जन्मदिन है, उनके साथ जन्मदिन भी मनाया। बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन, भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता।
इधऱ, AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि, “इस मंदिर में विभिन्न मंदिर के पूजारियों ने आकर अरविंद केजरीवाल जी को दिल्ली का दोबारा सीएम बनाने के लिए पूजा की..मुझे इस अवसर पर बहुत सुखद अनुभव हुआ और मुझे पूरा विश्वास है कि पूजारियों की प्रार्थना भगवान जरूर सुनेंगे। कल ही अरविंद केजरीवाल जी ने घोषणा किया कि दिल्ली में हमारी सरकार बन जाने के बाद दिल्ली की पूजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपए दिए जाएंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि भगवान की कृपा हम पर रहेगी।”
#WATCH दिल्ली: AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “इस मंदिर में विभिन्न मंदिर के पूजारियों ने आकर अरविंद केजरीवाल जी को दिल्ली का दोबारा सीएम बनाने के लिए पूजा की..मुझे इस अवसर पर बहुत सुखद अनुभव हुआ और मुझे पूरा विश्वास है कि पूजारियों की प्रार्थना भगवान जरूर सुनेंगे। कल ही अरविंद… https://t.co/jsH5ssF5mv pic.twitter.com/JSJ2V5wkFm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
यह योजना दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसमें पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने ₹18,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इस योजना के तहत केवल दिल्ली में कार्यरत पुजारी और ग्रंथी पात्र होंगे। विस्तृत पात्रता मानदंड रजिस्ट्रेशन के दौरान उपलब्ध कराए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू हो गई है। इच्छुक व्यक्ति दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित कार्यालयों में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
फिलहाल, इस योजना में केवल हिंदू पुजारी और सिख ग्रंथी शामिल हैं। अन्य धार्मिक समूहों के लिए अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।
इस योजना का उद्देश्य धार्मिक सेवाओं में लगे लोगों को आर्थिक स्थिरता प्रदान करना और समाज में उनके योगदान को सम्मानित करना है।