नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उस पर गलत सूचना फैलाने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया पर एक झूठा वीडियो साझा किया जिसमें गड्ढों वाली सड़कों को दिल्ली का बताया गया जबकि वास्तव में वे हरियाणा के फरीदाबाद की हैं।
आप के शिकायत पत्र में कहा गया है, ‘पार्टी (भाजपा) अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक झूठे वीडियो के माध्यम से गलत सूचना फैला रही है, जिसमें दिल्ली की सड़कों की हालत दयनीय दिखाई गई है। हालांकि, यह उजागर हो चुका है कि वीडियो में दिखाई गई सड़क वास्तव में हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित है।’
पत्र में भाजपा के दिल्ली के सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ से किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट संलग्न हैं, जिनमें कथित वीडियो साझा किए गए हैं।
इसमें दावे को गलत साबित करने वाले वीडियो के लिंक भी शामिल हैं, जो सड़क का वास्तविक स्थान दिखाते हैं।
आप ने कहा कि इस तरह का कृत्य झूठे प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने वाली आदर्श आचार संहिता का ‘घोर उल्लंघन’ है।
पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
आप के आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश