‘आप’ ने हवाई अड्डा हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को एक करोड़ रुपये देने की मांग की

‘आप’ ने हवाई अड्डा हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को एक करोड़ रुपये देने की मांग की

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 04:25 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 04:25 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने हवाई अड्डे की छत का एक हिस्सा गिरने की घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है।

‘आप’ के नेता जैस्मीन शाह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को आगे आकर घटना का कारण बताना चाहिए।

उन्होंने कहा, “आज एक बेहद दर्दनाक घटना घटी। दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा ढह गया। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा या देश के अन्य हवाई अड्डे केंद्र सरकार के भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के तहत आते हैं। इस घटना में लगभग आठ लोग घायल हुए हैं और एक की मौत हुई है।”

शाह ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

उन्होंने कहा, “ हम घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजन को एक करोड़ रुपये जबकि घायलों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करते हैं।”

शुक्रवार को हुई इस घटना के चलते कई लोग हवाई अड्डे पर फंस गए। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश