Delhi Hindi News: ‘केजरीवाल ने सपने में आकर लगाई फटकार और कहा..’, बीजेपी छोड़ AAP में शामिल हुए इस नेता ने बताई अपनी कहानी

Delhi Hindi News: 'केजरीवाल ने सपने में आकर लगाई फटकार और कहा..', बीजेपी छोड़ AAP में शामिल हुए इस नेता ने बताई अपनी कहानी

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 08:30 AM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 08:30 AM IST

नई दिल्ली: Delhi Hindi News पिछले दिनों आप को छोड़कर पांच पाषदों ने भाजपा में शामिल हो गए थे। जिसमें से एक पार्षद रामचंद्र ने फिर से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। एमसीडी के वार्ड कमेटी चुनाव से पहले उनका आम आदमी पार्टी में वापस आना अहम माना जा रहा है। रामचंद्र ने कहा कि ये फैसला एक गलती थी और वह इसे सुधारना चाहते हैं। रामचंद्र वार्ड नंबर 28 से पार्षद हैं। राम चंद्र बवाना विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं।

Read More: PM Meeting NBF : पीएम मोदी से मिला NBF का प्रतिनिधिमंडल, न्यूज इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल और COO विवेक पारख भी रहे शामिल..

Delhi Hindi News रामचंद्र ने बताया कि उन्हें अपने गलत निर्णय का एहसास हुआ तो उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह एवं डॉ. संदीप पाठक समेत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर दोबारा अपने परिवार में वापसी की इच्छा जताई। रामचंद्र ने बताया कि भाजपा में शामिल होना उनकी बड़ी भूल थी, लेकिन अब वो अपने परिवार में लौट कर अपनी इस भूल को सुधारना चाहते हैं। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूरे सम्मान के साथ उनकी घर वापसी करा दी।

Read More: Today News and LIVE Update 30 August 2024: महाराष्ट्र के पालघर में पीएम मोदी का दौरा आज, चंपई सोरेन आज बीजेपी में होंगे शामिल 

इस संबंध में सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आम आदमी पार्टी के पुराने साथी, बवाना विधानसभा के पूर्व विधायक और वर्तमान पार्षद रामचंद्र से मुलाकात हुई और आज वो वापस अपने आम आदमी पार्टी परिवार में लौट आए हैं।”

Read More: PM Modi Visit Maharashtra: पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, 76 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला 

आम आदमी पार्टी का छोटा सिपाही: रामचंद्र

पार्टी में दोबारा वापसी पर रामचंद्र ने कहा, “मैं आम आदमी पार्टी का एक छोटा सा सिपाही हूं। मैंने गलत निर्णय ले लिया था, लेकिन अब मैं दोबारा से फिर से अपने परिवार में आ गया हूं। मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करता हूं।”

Read More: Cyclone Alert: यहां बाढ़ और बारिश के बाद मंडराया चक्रवात का खतरा, समंदर में उठने जा रहा बड़ा बवंडर, अलर्ट जारी 

कुछ लोगों ने मुझे बरगला दिया था: रामचंद्र

उन्होंने कहा कि आज रात को मेरे सपने में सीएम साहब आए और उन्होंने फटकार लगाई कि रामचंद्र उठो और जाकर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, डॉ संदीप पाठक समेत सभी नेताओं से मिलो। साथ ही क्षेत्र में जाकर अपने कार्यकर्ताओं से मिलो और जनता के लिए काम करो। मुझे दोबारा अपने परिवार में शामिल करने के लिए सभी का धन्यवाद करता हूं। आज हम शपथ लेकर जा रहे हैं कि अब हम अपने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी से कभी भी दूर नहीं रहेंगे। कुछ लोगों ने मुझे बरगला दिया था, लेकिन अब कभी उनके बरगलाने में नहीं आएंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो