आप प्रमुख ने दिल्ली चुनाव के लिए अभियान गीत ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ लॉन्च किया

आप प्रमुख ने दिल्ली चुनाव के लिए अभियान गीत ‘फिर लाएंगे केजरीवाल' लॉन्च किया

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 02:04 PM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 02:04 PM IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार गीत जारी किया।

निर्वाचन आयोग आज दोपहर बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है।

आप का प्रचार गीत ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ तीन मिनट 29 सेकेंड की अवधि का है। यह गीत दिल्ली में आप की सरकार के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों को दर्शाता है।

गीत जारी करने के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम अपने चुनावों को त्योहारों की तरह मनाते हैं और लोग हमारे गीत का इंतजार करते हैं। अब यह गीत आ गया है और लोग इस पर नाच सकते हैं।’’

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि भाजपा नेताओं को भी हमारा गीत पसंद आएगा। वे अपने कमरों में हमारे गीत पर नाच सकते हैं।’’

इस अवसर पर मुख्यमंत्री आतिशी और आप के अन्य वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और संजय सिंह मौजूद थे।

अभियान गीत जारी करने के साथ ही आप ने राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पकड़ बनाए रखने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

आप लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के लिए सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

भाषा

मनीषा नरेश

नरेश