नयी दिल्ली, 11 अप्रैल । आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि उसके कार्यकर्ता बुधवार को देश भर में पदयात्रा करेंगे। इसके साथ ही, पार्टी ने लोगों से मिस्ड कॉल देकर पार्टी में शामिल होने की अपील की।
आप के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल राय ने कहा कि इस पदयात्रा के दौरान आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने की उपलब्धि का जश्न भी मनाया जायेगा ।
राय ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने अपनी स्थापना के केवल 10 वर्षों में एक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। देश भर के सभी राज्यों और जिला कार्यालयों में पार्टी कार्यकर्ता 12 अप्रैल को समारोह आयोजित करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक मोबाइल नंबर जारी किया है जिस पर मिस्ड कॉल देकर लोगों से पार्टी का सदस्य बनने की अपील की गयी है।
read more: अंबिकापुर में 10 घंटे की बेटी का कत्ल। नवजात बेटी को गड्ढे में फेंका