फर्जी मतदाता पंजीकरण आवेदनों से निर्वाचन आयोग को धोखा देने की कोशिश कर रही भाजपा: आप

फर्जी मतदाता पंजीकरण आवेदनों से निर्वाचन आयोग को धोखा देने की कोशिश कर रही भाजपा: आप

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 02:17 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 02:17 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह अपने नेताओं के आवासीय पतों से बड़ी संख्या में फर्जी मतदाता पंजीकरण आवेदन जमा करके निर्वाचन आयोग को धोखा देने का प्रयास कर रही है।

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि छोटी सी दुकान और बेसमेंट से दर्जनों मतदाता पंजीकरण आवेदन दाखिल किए गए हैं। उन्होंने भाजपा पर अपने नेताओं के आवासीय पतों का उपयोग करके कई नये मतदाता पंजीकरण आवेदन जमा करने का भी आरोप लगाया।

सिंह ने कहा, ‘‘यह भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी की वास्तविकता है। प्रधानमंत्री मोदी की पार्टी इस तरह से चुनाव जीतने की योजना बनाती है।’’ उन्होंने इस मुद्दे में कथित रूप से शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा नेताओं के नाम गिनाए।

सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा और उसके नेता निर्वाचन आयोग को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। यह भाजपा का चुनावी घोटाला है, जिसे उनके केंद्रीय मंत्री और सांसद अंजाम दे रहे हैं। वे निर्वाचन आयोग की शुचिता को कमजोर कर रहे हैं।’’

दिल्ली में मतदान पांच फरवरी को होना है जबकि परिणाम आठ फरवरी को घोषित होंगे।

भाषा जोहेब नेत्रपाल अमित

अमित