नई दिल्ली। AAP Manifesto For Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा को लेकर तैयारियां तेज हैं। नेता जमकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भी आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना घोषणा पत्र जारी किया है। साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। चुनावी दंगल के बीच आम आदमी पार्टी जनता को 15 गारंटी जारी की है।
दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं बल्कि गारंटी का है। ये “केजरीवाल की गारंटी” हैं। जो कहा है, वो करके दिखाएंगे। https://t.co/SLjhuTORLV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2025
आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “आज हम 15 ‘केजरीवाल की गारंटियों’ की घोषणा कर रहे हैं, जिन्हें अगले 5 सालों में पूरा किया जाएगा। पहली गारंटी रोजगार की है। दूसरी गारंटी – हर महिला को 2100 रुपये प्रति माह की महिला सम्मान योजना। तीसरी – चिकित्सा उपचार के लिए संजीवनी योजना। चौथी गारंटी के तहत हम पानी की खपत के सही बिल सुनिश्चित करेंगे। सत्ता में आने के बाद पुराने पानी के बिल माफ किए जाएंगे…मैं मानता हूं कि हम यमुना को साफ नहीं कर पाए…अगले पांच सालों में हम यमुना नदी की सफाई, घरों में 24 घंटे पानी और दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय मानक का बनाना सुनिश्चित करेंगे। छठी गारंटी अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत है, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने के इच्छुक दलित छात्रों की शिक्षा, यात्रा और रहने की लागत को कवर करेगी। सातवीं गारंटी – दिल्ली में स्कूल/कॉलेज के छात्रों के लिए बस में मुफ्त यात्रा और दिल्ली मेट्रो में 50% छूट…हम 2500 रुपये की मानदेय राशि देंगे। मंदिर और गुरुद्वारा पुजारियों को 18,000 रुपये प्रति माह…”
#WATCH | AAP National Convenor Arvind Kejriwal announces his party’s poll guarantees for #DelhiElections2025
He says, “Today, we are announcing 15 ‘Kejriwal ki guarantees’ which will be fulfilled in the next 5 years. First, guarantee is of employment. Second guarantee – Mahila… pic.twitter.com/hnk4dbwLLX
— ANI (@ANI) January 27, 2025
पहली गारंटी रोजगार की गारंटी है हमने रोजगार में बहुत काम किया है मगर हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होना चाहिए। हम इसके लिए पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के एक-एक युवा को रोजगार दिया जाए।
दूसरी गारंटी है महिला सम्मान योजना। सरकार बनने पर सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू की जाएगी जिससे मैं प्रति महिला को प्रति माह2100 सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे।
तीसरी संजीवनी योजना की गारंटी है। संजीवनी योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग का दिल्ली सरकार इलाज करावेगी सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा
चौथी गारंटी है पानी के गलत बिल को माफ किया जाना। हमारी सरकार बनने पर पानी के आए गलत बिलों को माफ किया जाएगा।
पांचवी गारंटी है हर घर में 24 घंटे पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
हमारी गारंटी थी कि यमुना को साफ किया जाएगा
अगली गारंटी थी दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। आज मैं सबके सामने कुबूल कर रहा हूं कि इन तीन गारंटी पर हम लोग काम नहीं कर पाए, जिसमें हर घर में 24 घंटे पानी देने की बात है यमुना को साफ करने की बात है और दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाने की बात है मगर इन योजनाओं पर इसलिए काम नहीं हो सका पहले जैसे ही हमारे सरकार बनी सबसे पहले कोरोना महामारी आ गई ढाई साल तक कोरोना रहा उसके बाद में इन्होंने हमारे मंत्रियों को जेल में डालना शुरू कर दिया हमें जेल में डाल दिया सब काम खत्म हो गए।
AAP का घोषणापत्र जारी होने पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “… हमने AAP का घोषणापत्र जारी कर दिया है… यह उनका दलित विरोधी चेहरा और बाबा साहेब अंबेडकर विरोधी चेहरा उजागर करता है… मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वे आज पार्टी का घोषणापत्र जारी करने से पहले पंजाब जाएं और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जी की मूर्ति के सामने माफी मांगे…”
#WATCH दिल्ली: AAP का घोषणापत्र जारी होने पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “… हमने AAP का घोषणापत्र जारी कर दिया है… यह उनका दलित विरोधी चेहरा और बाबा साहेब अंबेडकर विरोधी चेहरा उजागर करता है… मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वे आज पार्टी का घोषणापत्र जारी करने… pic.twitter.com/3dbjMA9Z7n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
Follow us on your favorite platform: