लुधियाना। AAP MLA Died Due to Bullet Injury : पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि आप विधायक गुरप्रीत ने अपने आप को गोली मारी है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। उनकी मौत कैसे हुई, गोली कैसे अचानक चली.. पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल आप विधायक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
डीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने बताया, “गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, उनके शव को डीएमसी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार के सदस्यों के अनुसार, उन्होंने खुद को गलती से गोली मार ली, उनके सिर में गोली लगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा…”
#WATCH | Ludhiana, Punjab: DCP Jaskaran Singh Teja says, ” Gurpreet Gogi was declared brought dead at the hospital, his body has been kept at the mortuary in DMC hospital. Post-mortem will be conducted. As per the family members, he shot himself accidentally, he sustained bullet… https://t.co/sZEFYD9bdc pic.twitter.com/xqGPCMnlj1
— ANI (@ANI) January 11, 2025
बता दें कि आप विधायक गोगी 2022 में आप में शामिल हुए थे और लुधियाना वेस्ट से दो बार के विधायक रहे भरत भूषण आशू को हराया था। गोगी की पत्नी सुखचैन कौर गोगी भी राजनीति में हैं और उन्होंने पिछले दिनों नगर निगम का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं।
उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर ने गोली चलने की आवाज सुनी थी और उन्होंने ही सबसे पहले विधायक पति को खून से लथपथ हालत में देखा था। उनके बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। हालांकि गोली क्यों और कैसे लगी? अभी तक इस बारे में पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि विधायक गोगी अपनी पिस्टल साफ कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई, फिर भी हर एंगल से केस की जांच करेंगे।