Aam Aadmi Party leaders reneged on their promise

अपने वादे से मुकर गए आम आदमी पार्टी के नेता, सिर मुंडवाने से किया इनकार, कहा- मोदी पूर्ण बहुमत से नहीं जीते

अपने वादे से मुकर गए आम आदमी पार्टी के नेता, सिर मुंडवाने से किया इनकार, Aam Aadmi Party leaders reneged on their promise

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2024 / 12:24 AM IST
,
Published Date: June 9, 2024 11:42 pm IST

नई दिल्लीः नरेन्द्र मोदी के एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने पर सिर मुंडवाने का संकल्प जताने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सोमनाथ भारती ने अब अपना वादा पूरा करने से इनकार कर दिया है। भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का तीसरा कार्यकाल केवल उनका अपना नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दलों के सम्मिलित प्रयासों का परिणाम है।

Read More : कौन होगा ओडिशा का CM? भाजपा ये दो दिग्गज नेता करेंगे तय, पार्टी ने बनाया पर्यवेक्षक 

उन्होंने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने कहा था कि अगर मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा। हालांकि, वह अपने दम पर नहीं जीते हैं, उन्होंने अपने गठबंधन के समर्थन से बहुमत हासिल किया है।’’ आप नेता ने कहा, ‘‘मैं अपने शब्दों पर कायम हूं। अगर वह अपने दम पर नहीं जीते हैं, तो यह उनकी जीत नहीं है। इसलिए, जैसा कि मैंने कहा, अगर वह स्वतंत्र रूप से नहीं जीते हैं, तो मैं अपना सिर नहीं मुंडवाऊंगा।’’

Read More : Modi Cabinet Meeting : कल होगी मोदी के नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक, इतने बजे से होगी शुरू 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp