दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 70 सीटों पर रुझान सामने आ गया है। रुझानों में एक बार फिर केजरीवाल की सरकार बनती नजर आ रही है।
Sanjeev Kumar, Returning officer, AC-55 Trilokpuri: There are total 13 rounds of counting. Right now, postal ballots are being counted. The first round of counting will be completed by around 9 am. First trends will emerge around 10am . #DelhiElectionResults https://t.co/reOFvZn5qe pic.twitter.com/pcrnuGfs3L
— ANI (@ANI) February 11, 2020
पढ़ें- शिखा राजपूत तिवारी गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही की कलेक्टर नियुक्त
आम आदमी पार्टी को 70 में से 56 सीटे मिलती दिख रही है।
पढ़ें- ‘दिल्ली में खिलेगा कमल, 55 सीटों के साथ बनाएंगे सरकार’
भाजपा को 14 सीटें मिलती नजर आ रही है। सबसे बड़ी बात तो इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका। अन्य को भी कोई सीटें मिलती नहीं दिख रही है। बहरहाल ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं।
पढ़ें- जमीन हथियाने स्टाम्प पेपर में फर्जीवाड़ा, स्टांप वे…
अभी कई राउंड की काउंटिंग के बात पार्टियों की सही सीटें साफ हो सकेंगी। लेकिन रुझानों में एक बार फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है।