आम आदमी पार्टी ने की अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग

आम आदमी पार्टी ने की अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 01:52 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 01:52 PM IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए शुक्रवार को सरकारी आवास की मांग की और कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी का संयोजक होने के नाते वह इसके हकदार हैं।

आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी इस संबंध में संबंधित मंत्रालय को पत्र लिखेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि हमें इसके लिए कानूनी लड़ाई नहीं लड़नी पड़ेगी। केजरीवाल ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने का फैसला किया है और वह अपना सरकारी आवास छोड़ देंगे।’’

चड्ढा ने कहा, ‘‘उनके पास कोई संपत्ति या अपना घर भी नहीं है। एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक के रूप में वह सरकारी आवास के हकदार हैं। केंद्र को उन्हें यह देना चाहिए।’’

भाषा शोभना नरेश

नरेश