Petrol-Diesel Prices: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर का हाल

Petrol-Diesel Prices: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर का हाल Aaj Petrol-Diesel ke Daam

  •  
  • Publish Date - December 18, 2023 / 12:42 PM IST,
    Updated On - December 18, 2023 / 12:46 PM IST

नई दिल्ली। साल 2023 का अंतिम माह दिसंबर चल रहा है। आज सोमवार का दिन है। आज के लिए देश की सरकारी तेल कंपनियों द्वारा सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप टंकी फूल कराने की सोच रहे हैं तो एक बार आज पेट्रोल-डीजल के दाम जरूर जान लें। राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक, भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है। बात करें आज की तो को देश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव (Petrol Diesel Price 18th December 2023) ने लोगों को राहत दी है।

Read More: Congress Former MLA Chunni lal Sahu Resigned: कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी, पूर्व विधायक ने पीसीसी चीफ को भेजा त्याग पत्र 

देश के महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.77 रुपये और डीजल 94.37 रुपये प्रति लीटर

इन राज्यों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

मध्य प्रदेश में पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 34 पैसे सस्ता हुआ है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 49 पैसे नीचे आ गया है। हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमतों में गिरावट देखी गई है। इसके अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में भी कीमतों में गिरावट देखी गई हैं।

Read More: Shahdol Rail Accident: बड़ा रेल हादसा..! तीसरे लाइन में एंट्री के दौरान पटरी से उतरी 6 बोगीयां, यात्री ट्रेन प्रभावित 

इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

झारखण्ड में पेट्रोल और डीजल 22 पैसे महंगा हो गया है। वहीं, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में हल्की तेजी दिख रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp