Publish Date - November 12, 2022 / 09:35 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST
रायपुर: Aadhar Card Download भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार सत्यापन की आवश्यकता होती है। आधार सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान होने वाली समस्याओं से बचने के लिए निवासियों को आधार कार्ड में अपना नवीनतम डाटा अपडेट कराना अनिवार्य है।
Aadhar Card Download कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने बताया कि इस संबंध में बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के द्वारा नए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार जिन लोगों का आधार 10 वर्ष पूर्व बना है तथा अब तक किसी प्रकार का संशोधन अथवा अद्यतन (जैसे- नाम, पता आदि में सुधार) नहीं कराया है, उन्हें अपना आवश्यक दस्तावेज जैसे परिचय पत्र, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटोग्राफ आदि लेकर नजदीकी आधार सेवा केन्द्र में दस्तावेज अपडेट कराना होगा।
कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, मगरलोड नगरी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत आमदी, कुरूद, भखारा, नगरी और मगरलोड को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि यूआईडीएआई के नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसकी मुनादी कराएं तथा व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।