मुंबई : Mumbai Girl Murder Video : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने बीच सड़क पर दिन दहाड़े युवती को मौत के घाट उतार दिया। आस-पास मौजूद भीड़ सब कुछ देखती रही लेकिन किसी ने भी युवती को बचाने की कोशिश नहीं की। या पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Mumbai Girl Murder Video : दरअसल, मुंबई के वसई इलाके में मंगलवार सुबह करीब आठ बजे आरती नाम की युवती घर से जॉब पर निकली थी। इसी दौरान सड़क पर पैदल जा रही आरती के पीछे से उसका पूर्व प्रेमी आया और हमला कर दिया। युवती हमले में घायल हो गई और जमीन पर गिर पड़ी। वह दोबारा उठ नहीं पाती है। आरोपी रोहित यादव दर्जनों बार लड़की के सिर पर लोहे के पाने से मारता रहता है।
Mumbai Girl Murder Video : युवती की चीख सुनकर एक-दो लोग आगे बढ़े और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, आरोपी के हाथ में लोहे के पाने को देखकर हिम्मत नहीं जुटा सके। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मृतका का नाम आरती यादव और आरोपी का नाम रोहित यादव है। युवती की उम्र 20 साल बताई जा रही है।
This is from Vasai, Mumbai MMR. A man without fear of law has killed a woman in broad daylight on a busy street. Thank you Mahajhoothi alliance for making law and order least of your priority & creating a state of lawlessness. pic.twitter.com/VgB1k7i9Sr
— Priyanka Chaturvedi
(@priyankac19) June 18, 2024
Mumbai Girl Murder Video : पुलिस के मुताबिक आरोपी और युवती का पहले से अफेयर था, लेकिन दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया और युवती ने ब्रेकअप कर लिया था।. इसके बाद युवती का दूसरे युवक से अफेयर चल रहा था। यही बात रोहित को नागवार गुजरी। जिसके बाद उसने बीच सड़क पर दिनदहाड़े आरती की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच कर रही है।