शिमला : Bus Stand Me Chakubaji ka Video : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित पालमपुर बस स्टैंड से एक दिल को दहला देने वाल वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए हैं। इस वारदात ने युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को दबोच लिया और उसे भागने से रोका। वहीं युवती को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Bus Stand Me Chakubaji ka Video : घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय बस स्टैंड पर अचानक चीख-पुकार मच गई। एक युवक ने एक युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसने युवती पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। बस स्टैंड पर मौजूद लोग पहले तो घटना को समझ नहीं पाए, लेकिन जब हमलावर युवती पर वार करता रहा तो लोगों ने हिम्मत दिखाई और उसे पकड़ लिया। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Disturbing visuals:
A young man attacked a girl with a sharp weapon at Himachal’s #Palampur bus stand, the girl was admitted to the hospital in critical condition. People caught the young man and handed him over to the local police. pic.twitter.com/3nEVynKYhh
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) April 20, 2024
Bus Stand Me Chakubaji ka Video : घायल युवती को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हमले के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।