कोटद्वारः Viral Video : उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में कृषि विभाग में महिला ने एक व्यक्ति की चप्पल और खुर्सी से पिटाई कर दी। यह पूरा मामला विभाग के ऑफिस में मौजूद अधिकारियों से सामने हुआ। महिला द्वारा व्यक्ति की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोटद्वार कृषि विभाग के भूमि संरक्षण आधिकारी के ऑफिस में एक आरटीआई (राइट टू इनफार्मेशन) एक्टिविस्ट आईटीआई के तहत अवलोकन कर रहा था। इस दौरान भूमि संरक्षण अधिकारी समेत दो महिलाएं भी उसी ऑफिस में मौजूद थीं। इस बीच अचानक से एक महिला ने आरटीआई एक्टिविस्ट पर हमला कर दिया और अपनी भड़ास निकालते हुए पिटाई करने लगी। महिला ने व्यक्ति पर कुर्सी से हमला करने के बाद चप्पल से भी पिटाई की।
ये घटना कोटद्वार में कृषि अधिकारी के दफ्तर की है जहाँ एक महिला ने कुर्सी उठाकर एक व्यक्ति पर दे मारी और फिर चप्पलों से पिटाई की।
इस दौरान सरकारी अधिकारी हाथ जोड़े याचक की मुद्रा में खड़े रहे। महिला का कहना है कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई और व्यक्ति का कहना है कि उसने ऐसा नहीं… pic.twitter.com/IDr9hrHT5N— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) October 26, 2024
Viral Video : पूरे मामले पर आरटीआई एक्टिविस्ट का कहना है कि, उसकी आरटीआई के जरिए कृषि विभाग कोटद्वार की अनियमितताएं सामने आ रही है। जबकि अपनी अनियमितताओं को दबाने के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी ने प्लानिंग के साथ जानबूझ महिला से इस तरह की हरकत कराई है।
वहीं भूमि संरक्षण अधिकारी भगवान दास का कहना है कि, महिलाएं कृषि से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी लेने आई थीं। इस दौरान महिला और आरटीआई एक्टिविस्ट के बीच किसी बात पर विवाद हुआ। उन्हें इसकी सटीक जानकारी नहीं है। घटना के बाद आरटीआई एक्टिविस्ट की ओर से पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच में जुटी है।