Priyanka Chaturvedi Vs Rekha Sharma: नीतीश की टिप्पणी को लेकर आमने-सामने प्रियंका चतुर्वेदी और महिला आयोग की अध्यक्ष, एक्स में छिड़ी जुबानी जंग

नीतीश की टिप्पणी को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी और महिला आयोग की अध्यक्ष के बीच जुबानी जंग

  •  
  • Publish Date - November 8, 2023 / 04:11 PM IST,
    Updated On - November 8, 2023 / 05:13 PM IST

Priyanka Chaturvedi vs rekha sharma: नयी दिल्ली, 8 नवंबर । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विधानसभा में टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा और शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बीच सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जुबानी जंग छिड़ गयी।

जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में कहा था कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संभोग के दौरान ‘रोक’ सकती है। हालांकि नीतीश कुमार ने अपने बयान के लिए बाद में माफी मांग ली।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कुमार के बयान की कड़ी आलोचना की तथा मुख्यमंत्री से माफी मांगने का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों ने देश भर की महिलाओं को प्रभावित किया है।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग की। उन्होंने नीतीश के ‘अपमानजनक बयान’ की निंदा की और जवाबदेही की आवश्यकता पर जोर दिया।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी को टैग किया और उनसे कुमार की टिप्पणियों की निंदा करने और माफी की मांग करने का आग्रह किया।

read more: कंबोडिया ने ऑनलाइन जालसाजी करने के आरोप में 25 जापानी नागरिकों को निर्वासित किया

महिला आयोग की प्रमुख ने पोस्ट किया, ‘‘यह अच्छा होगा अगर महिला हितों की चैंपियन और उनके दोस्त नीतीश कुमार की निंदा करने और उनसे माफी की मांग के साथ खड़े हों।’’

इसके जवाब में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि चुनिंदा ढंग से चुप्पी और कुछ मामलों में कार्रवाई महिला आयोग की प्रमुख के रूप में रेखा शर्मा की कुर्सी के लिए बहुत बड़ा नुकसान कर रही है क्योंकि यह पद भेदभावरहित माना जाता है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा, ‘‘मेरी प्रिय पक्षपाती, राजनीति से प्रेरित मैडम, मैं महिलाओं के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी भाषा की स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं, चाहे मेरी राजनीति कुछ भी हो, भले ही वह किसी सहयोगी की ओर से की गई हो। मुझे यह भी यकीन है कि मुख्यमंत्री अपने शब्दों के इस्तेमाल पर दोबारा गौर करेंगे और माफी मांगेंगे।’’

उनका कहना था, ‘‘जहां तक ​​मुझे याद है, जब भी हमने आपसे महिलाओं के लिए खड़े होने की उम्मीद की, आपने चुनिंदा ढंग से चुप्पी और चुनिंदा कार्रवाई को चुना। आपने महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में अपने पद के लिए एक बड़ा नुकसान किया।’’

read more: PM Modi Speech in Morena: मुरैना पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा को कर रहे संबोधित, देखें लाइव

रेखा शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘प्रिय प्रियंका जी, क्या आपको याद है कि आपने उस नेता के ख़िलाफ़ कुछ भी करने में अपनी असमर्थता कैसे दिखाई थी, जो कभी आपकी पार्टी में था, जब मैंने आपको उसके कृत्यों के सारे सबूत दिखाए थे? आप कितनी निष्पक्ष थीं… याद है?’’

महिला आयोग की अध्यक्ष ने किसी नेता का नाम नहीं लिया।

चतुर्वेदी ने शर्मा से ‘ट्रोल होने’ के बजाय महिला आयोग के अध्यक्ष पद के प्रति जिम्मेदारी का परिचय देने को कहा।

शिवसेना सांसद ने कहा, ‘‘आपको कार्रवाई करने से किसने रोका? वास्तव में मैंने आपसे कहा था कि यदि आपके पास सबूत आदि हैं तो मैं कुछ नहीं कर सकती! क्या मैंने आपके हाथ-पैर बांध दिए थे या आपके होंठ सिल दिए थे?।’’

read more:  अवैध रूप से लाखों रुपये के पटाखे का भंडारण करने पर कारोबारी गिरफ्तार

read more:  PM Modi Speech in Morena: मुरैना पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा को कर रहे संबोधित, देखें लाइव