PPE किट पहनकर नदी में फेंक रहे थे कोरोना मृतक की लाश, वायरल हुआ वीडियो

PPE किट पहनकर नदी में फेंक रहे थे कोरोना मृतक की लाश, वायरल हुआ वीडियो

  •  
  • Publish Date - May 30, 2021 / 11:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

बलरामपुर: गंगा नदी में लाश मिलने का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि नदी में शव फेंकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का बताया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार ने नदियों में मृतकों की लाश फेंकने पर रोक लगा दी है, बावजूद इसके लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। फिलहाल शव को नदी में फेंकने वाले परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Read More: PM मोदी के 7 साल: सीएम शिवराज बोले ‘जब भी समस्या आई मैंने बात की.. उन्होंने समस्या का तत्काल समाधान दिया’

वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि दो युवक पीपीई किट पहनकर राप्ती नदी पर पुल पर एक शव को नदी पर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीपीई किट पहने आदमी को शव के साथ छेड़छाड़ करते देखा जा सकता है।

Read More: PM मोदी के 7 साल: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ‘अंतराष्ट्रीय स्तर पर मोदी ने बढ़ाई देश की साख’

वीडियो वायरल होने के बाद बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस मरीज की लाश को नदी में फेंका जा रहा था, उसकी कोरोना से मौत हुई थी। मरीज की मौत के बाद उनके रिश्तेदार लाश को नदी में फेंकते हुए नजर आए हैं। मरीज को 25 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और तीन दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई।

Read More: 1 जून से शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू, इस प्रदेश में शनिवार व रविवार को टोटल लॉकडाउन