जमशेदपुर, 27 नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता और झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को आरोप लगाया कि ‘‘साजिश के तहत’’ उनके प्रचार अभियान के बारे में आधा सच बताने वाली 35 सेकंड की वीडियो क्लिप विधानसभा चुनाव में उनकी हार की प्रमुख कारण बनी।
इसके अलावा, गुप्ता ने यह भी दावा किया कि उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का पर्याप्त प्रचार नहीं किया गया।
वह जमशेदपुर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के सरयू राय से 7,800 से अधिक मतों से हार गए।
पिछले सप्ताह झारखंड में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटा।
गुप्ता ने कहा, ‘‘ मेरे चुनाव अभियान के एक वीडियो से छेड़छाड़ की गई और सुनियोजित साजिश के तहत उसे वायरल किया गया जिससे मेरी चुनावी संभावना को नुकसान पहुंचा।’’
पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने यह सोचकर इसे गंभीरता से नहीं लिया कि आजकल प्रचार के दौरान ऐसी बातें आम हो गई हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ एक जनसभा में, मैं विविधता में एकता की सुंदरता को समझाने की कोशिश कर रहा था। मैंने कहा था कि अगर कोई हिंदू कट्टरपंथी किसी मुसलमान पर हमला करता है, तो मैं उसकी रक्षा के लिए उसके सामने खड़ा रहूंगा और अगर कोई मुस्लिम कट्टरपंथी किसी हिंदू पर हमला करता है, तो मुसलमान हिंदू की रक्षा के लिए खड़े होंगे।’’
पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘ मेरे 75 मिनट के भाषण की 35 सेकंड की क्लिप मेरे प्रतिद्वंद्वी ने सार्वजनिक की। यह मुझे महंगा पड़ा।’’
भाषा राजकुमार शोभना
शोभना