World Cup Kali Puja Pandal: अब तक आपने बहुत से ऐसे पंडाल देखें होंगे जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा हो और आकर्षित किया हो। गणेशोत्व और नवरात्रि के दौरान भी शहरों में भव्य पंडाल बनाए जाते हैं, जिसमें कुछ खास होने के चलते वे पूरे शहर में फेमस हो जाता हैं। इसी बीच बिहार के पूर्णिया में काली पूजा के लिए काफी अनोखा पंडाल बनाया गया है। इस पंडाल को क्रिकेट वर्ल्ड कप के स्वरूप में तैयार किया गया है। इसके साइड पर्दे पर भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों की तस्वीर लगायी गई है।
वर्ल्ड कप के फाइनल स्टेज के समय हो रही काली पूजा
समिति के सदस्यों का कहना है कि इस बार काली पूजा पूरी तरह वर्ल्ड कप के फाइनल स्टेज के समय हो रही है। पंडाल के बहाने इस बार भक्त काली मां से भारतीय टीम की जीत की कामना भी करेंगे। बता दें कि साल 1984 से शहर के भट्ठा दुर्गाबाड़ी में काली पूजा हो रही है। हर बार काली पूजा में यहां कोई न कोई सृजनात्मक प्रयोग होता है, जो लोगों को भी खूब भाता है। बंगाल की संस्कृति से प्रभावित दृष्टि यहां के मूल वासियों को भी खूब भाती है और भट्ठा काली मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस बार भी यहां का पंडाल आकर्षण का केंद्र है।
बता दें कि भारतीय टीम का अब तक का सफर भी शानदार रहा है। समिति के लोगों को निश्चित रुप से विश्वास है कि इस बार वर्ल्ड कप इंडिया ही जीतेगी। वे इसी बहाने अभी से जश्न भी मना रहे हैं। बता दें कि भारत समेत सेमीफाइनल के लिए साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने क्वालिफाई कर लिया है। ऐसे में अब देखना होगा की इस बार क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप में जीत हासिल कर पाएगी।