कीचड़ में धंसा ट्रक, देखा तो ट्रक से गिर रहे थे नोटों के बंडल, जानें कहां जा रहा था इतना कैश

falling Cash from Truck: कीचड़ में धंसा ट्रक, देखा तो ट्रक से गिर रहे थे नोटों के बंडल, जानें आगे क्या हुआ...

  •  
  • Publish Date - September 20, 2022 / 05:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

falling Cash from Truck: हरदोई। हर रोज कई एक्सीडेंट की खबर सामने आती है। इनमे से ज्यादातक खबरे दुखद होती है तो कई मामले गंभीर होते है। लेकिन आज हम आपको ऐसे एक्सीडेंट के बारे में बताने जा रहे है जिससे देख आसपास के लोगों की आंखे खुली की खुली रह गईं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। कानपुर से बरेली के रास्ते में एक ट्रक कीचड़ में फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था कि पीछे कंटेनर से नोट के बंडल गिरने लगे। ये नजारा देखते ही वहां भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते आसपास से गुजरने वाले भी अपने वाहन रोक वहां जुटने लगे।

ये भी पढ़ें- स्टूडेंट्स को फ्री में लैपटॉप बांट रही सरकार? मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने दिया ये जवाब

नहीं थे नोटो के बंडल

falling Cash from Truck: कानपुर से बरेली के रास्ते में हरदोई जिले के बेहटा इलाके में ट्रक कीचड़ में धंसने के बाद गया था। जिसके बाद ड्राइवर की लाख कोशिशों के बाद भी ट्रक कीचड़ से बाहर नहीं आ पा रहा था। इसी दौरान ट्रक में रखा नोटों के बंडल गिरने लगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया जिसके बाद पूरा मांजरा समझ में आया। ट्रक से गिरने वाली चीज नोटों का बंडल नहीं बल्कि नोटों की कतरन थी। जिसे ट्रक से बरेली ले जाया जा रहा है। लोगों ने पहली नजर में समझा कि ट्रक में कैश भरा हुआ है। पुलिस ने इस बारे में आरबीआई को बताया। आरबीआई के अधिकारियों से पुष्टि होने के बाद ट्रक को कीचड़ से निकाला गया और बरेली के लिए रवाना किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें