झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
Modified Date: October 22, 2024 / 09:44 pm IST
Published Date: October 22, 2024 9:44 pm IST

रांची, 22 अक्टूबर (भाषा) झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 32 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अब तक दाखिल नामांकनों की कुल संख्या 57 तक पहुंच गई है।

पहले चरण के तहत 13 नवंबर को 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इस चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर को शुरू हुई और 25 अक्टूबर को समाप्त होगी।

 ⁠

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने कहा, ‘‘मंगलवार को 32 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। सोमवार तक 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे।’’

दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई लेकिन पहले दिन कोई भी पर्चा दाखिल नहीं किया गया।

कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राज्य में कुल 12.5 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामान जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए जारी तलाशी के बीच मंगलवार को कोडरमा जिले में एक घर से 1.07 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की गई। यह घर एक होटल के मालिक का है।

कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा, ‘‘छापेमारी के दौरान घर से करीब 1.07 करोड़ रुपये बरामद किए गए। घर से करीब 27,000 रुपये कीमत की 58 ग्राम अफीम और अन्य सामान भी जब्त किया गया।’’

भाषा शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में