पांडिचेरी विश्वविद्यालय के एक छात्र ने ढूंढ लिया कोरोना का घरेलू उपचार, WHO ने दी मंजूरी? जानिए क्या है हकीकत

पांडिचेरी विश्वविद्यालय के एक छात्र ने ढूंढ लिया कोरोना का घरेलू उपचार, WHO ने दी मंजूरी? जानिए क्या है हकीकत

  •  
  • Publish Date - April 25, 2021 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। लाॅकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। घरों में रहकर जहां एक ओर लोग सोशल मीडिया पर अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो कुछ लोग इस चीज का फायदा उठाने में लगे हुए हैं। लोग फर्जी मैसेज भेजकर कोरोना काल में गुमराह बनाने में लगे हैं।

Read More: 7 दिन के भीतर उजड़ गया पूरा परिवार, तीन सदस्यों की कोरोना से मौत के बाद बहू ने भी कर ली खुदकुशी

दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया जा रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पांडिचेरी विश्वविद्यालय के एक छात्र ने कोरोना का घरेलू उपचार खोज निकाला है और भारत सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। इस मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि काली मिर्च, अदरक और शहद को पांच दिनों तक खाने से कोरोना का वायरस खत्म हो जाता है।

Read More: रामायण और धार्मिक कथाएं देखते हुए कोरोना से जंग जीतेंगे मरीज, कोविड केयर सेंटर में किया जाएगा प्रसारण

वहीं, वायरल मैसेज के दावों की जांच के बाद पीआईबी ने ट्वीट कर बताया है कि यह दावा फर्जी है। ऐसे भ्रामक संदेश साझा न करें। कोविड19 से जुड़ी सही जानकारी हेतु आधिकारिक सूत्रों पर ही विश्वास करें।

Read More: युवक ने एंबुलेंस को बनाया बंधक, कोरोना संक्रमित पत्नी को अस्पताल पहुंचान पूरी रात करता रहा फोन लेकिन नहीं आई एंबुलेंस