ईद के दिन कश्मीर में कई जगहों पर पत्थरबाजी, एक महिला की गोली मारकर हत्या

ईद के दिन कश्मीर में कई जगहों पर पत्थरबाजी, एक महिला की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - June 6, 2019 / 01:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

श्रीनगर। कश्मीर में आतंकी अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आए। ईद की नमाज के बाद उपद्रवियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की। वहीं दूसरी ओर पुलवामा में आतंकियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है। जामिया मस्जिद के पास पत्थरबाजों ने मारे गए आतंकी जाकिर मूसा के समर्थन में पोस्टर-बैनर लहराकर जमकर पत्थरबाजी की।

ये भी पढ़ें: गर्मी से हलाकान होते रहे लोग, 6 घंटे बाद बहाल हुई बिजली व्यवस्था

इस दौरान उपद्रवियों ने अपने चेहरे को ढक रखा था ताकि उनकी पहचान न हो सके। यहां तक कि उपद्रवियों के हाथों में वैश्विक आतंकी घोषित हो चुके मसूद अजहर की तस्वीर वाले पोस्टर भी थे। फिलहाल इलाके में पुलिस और अलर्ट मूड पर है। पत्थरबाजी के दौरान सुरक्षा बलों ने संयम का परिचय दिया।

ये भी पढ़ें: पुरानी बातों का था दिल में गहरा मलाल, सामने आया युवक तो दनादन दाग दी गोली

बता दे कि ईद के त्योहार के दिन भी कश्मीर में आतंकी और पत्थरबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। वहीं पिछले साल भी 16 जून को ईद के मौके पर जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में उपद्रवियों ने नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की थी।