Prabodh Tirkey was in Rourkela, one of the host cities of the mega tournament, to watch the match during the event
उड़ीसा में जारी हॉकी विश्व कप के बीच एक खबर सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक़ भुवनेशवर में अज्ञात चोरों ने भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और एशिया कप में टीम को गोल्ड मेडल दिलाने वाले प्रबोध तिर्की के घर पर धावा बोलकर कीमती सामानों की चोरी कर ली। पीड़िता पूर्व कप्तान का घर उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में हैं जहां चोरो ने इस वारदात को अंजाम दिया हैं।
Read more : आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगा ताला, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर शुरू की हड़ताल
बताया गया की घटना के दौरान प्रबोध टिर्की मैच देखने के लिए मेगा टूर्नामेंट के मेजबान शहरों में से एक राउरकेला में थे, तब उसकी मां सुंदरगढ़ में अपने पैतृक गांव गई थी, जब लूट हुई थी। एक मिडिया चैनल से बात करते हुए, तिर्की ने चोरी की पुष्टि की और कहा कि उनके पदक, टीवी सेट, कंप्यूटर और सोने के गहने सहित अन्य कीमती सामान सरकारी क्वार्टर से लूट लिए गए। तिर्की ने कहा कि उन्हें चोरी के बारे में तब पता चला जब उनकी अनुपस्थिति में क्वार्टर की देखभाल के लिए उनके द्वारा नियुक्त एक लड़के ने उन्हें फोन किया और इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, झारखंड के एक शहर…
4 hours ago