सऊदी अरब में ब्यूटीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर एजेंटों ने बेच दिया युवती को! मां ने भारत सरकार से लगाई गुहार

सऊदी अरब में ब्यूटीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर एजेंटों ने बेच दिया युवती को! मां ने भारत सरकार से लगाई गुहार

  •  
  • Publish Date - February 4, 2020 / 04:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से मानव तस्करी का मामला सामने आया है। दरअसल यहां रहने वाली महिला ने भारत सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि दो लोगों ने मिलकर मेरी बेटी को ब्यूटीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर सऊदी अरब के रियाद में बेच दिया है। महिला ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी को भारत वापस लाने में मदद करे।

Read More: चीन से लौटे खरगोन के 2 और ग्वालियर के 1 छात्र की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, नहीं मिला कोरोना का संक्रमण

महिला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कि साल 2017 में हैदराबाद के दो एजेंटों ने मेरी बेटी अमरीन सुल्ताना को ब्यूटीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर सऊदी अरब के रियाद लेकर गए थे। शुरूआती दौर में पता चला था कि वह दम्माम में रह रही है। लेकिन अब वहां मेरी बेटी अमरीन सुल्ताना के साथ नौकरों की तरह बर्ताव किया जा रहा है। उसे न भोजन, पानी और वेतन नहीं दिया जा रहा है साथ ही उसे प्रताड़ित भी किया जा रहा है।

Read More: दुर्ग जिला पंचायत चुनाव कर परिणाम जारी, 12 में से 7 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

Read More: NMDC के निर्माणाधीन प्लांट में दर्दनाक हादसा, मिक्सर मशीन में दबकर ड्राइवर की मौत

वहीं, अमरीन सुल्ताना की मां ने यह भी आरोप लगाया है कि सऊदी अरब में मेरी बेटी के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ किया गया है और उसका पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है। पासपोर्ट में अमरीन की उम्र 16 साल से बढ़ाकर 28 साल कर दिया गया है।

Read More: रायपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने जीता चुनाव, जेल में रहकर हासिल किए 50 फीसदी से अधिक वोट