एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 45 हजार 601 मामले सामने आए, इस राज्य में एक दिन में 518 लोगों की मौत | A record 45 thousand 601 cases of Corona were reported in one day. This state is at the forefront

एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 45 हजार 601 मामले सामने आए, इस राज्य में एक दिन में 518 लोगों की मौत

एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 45 हजार 601 मामले सामने आए, इस राज्य में एक दिन में 518 लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: July 23, 2020 2:21 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार और भी बढ़ गई है। एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 45 हजार 601 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 हजार 576 केस मिले हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फिर मिले 31 नए कोरोना मरीज, रायपुर में आज सर्वाधिक 88, तो प्रदेश

इसके साथ ही देश में मरीजों की संख्या 12 लाख 39 हजार 593 हो चुकी है। इनमें 7 लाख 84 हजार 266 ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 29 हजार 890 पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- India Ideas Summit: पीएम मोदी बोले- भारत में निवेश के शानदार अवसर,

बुधवार को एक ही दिन में 1130 लोगों की जान गई। तमिलनाडु में 24 घंटे में 518 लोगों ने दम तोड़ा। वहीं, महाराष्ट्र में 280 मौत हुईं। गुजरात में 34, आंध्र प्रदेश में 65 और कर्नाटक में 55 मरीजों ने दम तोड़ दिया। उत्तर प्रदेश में 34, पश्चिम बंगाल में 39, मध्य प्रदेश में 14, बिहार में 10, जम्मू कश्मीर में 10, तेलंगाना में 9, हरियाणा में 8, राजस्थान में 6, ओडिशा में 6 मौतें हुईं। केरल, पुडुचेरी और चंडीगढ़ में 1-1 मौतें हुईं।

 
Flowers