बेरिकेड्स तोड़ने के दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, दबकर किसान की मौत, देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो

बेरिकेड्स तोड़ने के दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, दबकर किसान की मौत, देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज यानि गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में जमकर तांडव मचाया। पहले तो किसान तय समय से काफी पहले दिल्ली के अंदर दाखिल हो गए, उसके बाद पुलिस द्वारा रोके जाने पर उग्र हो गए और जगह जगह पर बनाए गए बेरिकेड्स भी तोड़ दिए। लेकिन बेरिकेड्स तोड़ने के दौरान एक किसान की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो जारी किया है।

Read More: AICC ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर

दरअसल किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह पर बेरिकेड्स लगाए थे। लेकिन किसानों ने बेरिकेड्स तोड़ दिया। एक किसान अपने ट्रैक्टर से बेरिकेड्स तोड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस दौरान उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे किसान की मौत हो गई।

Read More: धान खरीदी को लेकर भिड़े दिग्गज! सीएम भूपेश ने कहा रमन सिंह नकली किसान, भाजपा ने किया बड़ा पलटवार

बता दें कि राजधानी दिल्ली में बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएंं बंद कर दी गई है। साथ हिंसक घटनाएं होने की खबर पर गृहमंत्री ने कमान संभाल ली है। अमित शाह ने गृहमंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। अमित शाह के आवास पर अधिकारियों की बैठक लगातार जारी है।

Read More: रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट 2 से 21 मार्च तक, तेंदुलकर, जॉन्टी रोड्स, ब्रेटली, ब्रायन लारा, मुरलीधरन लेंगे हिस्सा