JJP Leader Ravinder Minna Murder News | Photo Credit: IBC24 File Photo
चंडीगढ़: JJP Leader Ravinder Minna Murder News: हरियाणा के पानीपत में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रवींद्र मिन्ना की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को उसके पड़ोसी ने ही उन्हें सिर पर गोली मार दी। हमला करने वाले ने जेजेपी नेता के अलावा उसके चचेरे भाई और एक अन्य साथी को भी गोली मार दी। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।
JJP Leader Ravinder Minna Murder News: जानकारी के मुताबिक, जेजेपी नेता रवींद्र मिन्ना अपने घर के ही पास थे तभी पड़ोसी ने गोली चला दी। वह खून से लथपथ सड़क पर ही गिर गए। वहीं उनके चचेरे भाई भी गोली लगने की वजह से घायल हो गए। आरोपी की पहचान जागसी के रहने वाले रणबीर के तौर पर हुई है। रवींद्र के पैतृक गांव में वह पड़ोसी था। गोली मारने के बाद आरोपी तुरंत फरार हो गया।