नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब ब्लैक फंगस लोगों की जान लेने पर उतारू है। रोजाना देशभर के अलग-अलग राज्यों से हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत की खबरें भी सामने आ रही है। वहीं, दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस भयंकर महामारी के समय में अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है।
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ब्लैक फंगस चिकन की वजह से फैल रहा है। साथ ही इस पोस्ट के जरिए कहा गया है कि पंजाब सरकार ने पॉलट्री फॉर्म को इंफेक्टेड एरिया घोषित किया है और ऐसे में फॉर्म चिकन ना खाएं और स्वस्थ रहें। लेकिन भारत सरकार की संस्था #PIBFactCheck ने इस वायरल दावे को फर्जी करार दिया है।
#PIBFactCheck ने वायरल दावे की सत्यता की जांच करने के बाद जानकारी देते हुए कहा है कि ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है कि इंफेक्शन चिकन से इंसानों में फैल सकता है। ऐसे में आप भी सोशल मीडिया पर आने वाली जानकारी की पहले पड़ताल करें और उसके बाद उसपर विश्वास करें।