PM Modi Visit Ukraine : यह युद्ध का समय नहीं…! दोनों देशों के बीच शांति समझौता जरूरी, जानें पीएम मोदी यूक्रेन ने दौरे पर क्या-क्या कहा..

PM Modi Visit Ukraine : यह युद्ध का समय नहीं...! दोनों देशों के बीच शांति समझौता जरूरी, जानें पीएम मोदी यूक्रेन दौरे पर क्या-क्या कहा

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 07:13 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 07:19 PM IST

कीव। PM Modi Visit Ukraine : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन दौरे पर हैं। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पीएम मोदी का जोरशोर से स्वागत किया। पीएम मोदी और राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच कई अहम मुद्दों पर वार्ता के बाद भारत और यूक्रेन ने चार बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किया है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत और यूक्रेन के बीच हुआ यह समझौता बेहद खास है। वहीं इस बीच, पीएम मोदी जेलेंस्की का धन्यवाद किया और अपनी स्पीच में दोनों देशों के संबंध को लेकर बड़ी बातें कहीं।

read more : Singrauli Bus Accident Latest News : भीषण सड़क हादसा..! अनियंत्रित होकर पलटी बस, 12 से अधिक लोग घायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब युद्ध के शुरुआती दिन थे, तब आपने भारतीय नागरिकों और छात्रों को निकालने में मदद की थी। मैं संकट के इस समय में आपकी मदद के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं…दुनिया अच्छी तरह जानती है कि युद्ध के दौरान हमने दो भूमिकाएं निभाई थीं…पहली भूमिका मानवीय दृष्टिकोण की थी…मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मानवीय दृष्टिकोण से जो भी आवश्यकता होगी, भारत हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा और दो कदम आगे रहेगा…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अन्य देशों के लोग भी जानते हैं कि भारत ने शांति प्रयासों की सक्रिय रूप से योजना बनाई है और आप भी जानते हैं कि हमारा दृष्टिकोण लोगों पर केंद्रित रहा है। मैं आपको और पूरी दुनिया को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह भारत की प्रतिबद्धता है और हम मानते हैं कि संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और हम इसका समर्थन करते हैं। कुछ समय पहले, जब मैं इसके समर्थन में राष्ट्रपति पुतिन से मिला था, तो मैंने उनसे कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है।

हाल ही में, जब मैं एक बैठक के लिए रूस गया था, तो मैंने वहां भी स्पष्ट शब्दों में कहा था कि किसी भी समस्या का समाधान कभी भी युद्ध के मैदान में नहीं मिलता है। समाधान केवल बातचीत, संवाद और कूटनीति के माध्यम से होता है और हमें बिना समय बर्बाद किए उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। दोनों पक्षों को एक साथ बैठना चाहिए और इस संकट से बाहर आने के तरीके खोजने चाहिए…

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आपके साथ विशेष रूप से शांति और प्रगति के मार्ग पर चर्चा करना चाहता हूं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत शांति के हर प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अगर मैं व्यक्तिगत रूप से इसमें योगदान दे सकता हूं, तो मैं ऐसा करना चाहूंगा। एक मित्र के रूप में, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं…”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp