ड्राइवरों और नाइयों को मिलेगा पांच-पांच हजार रुपए, कोरोना संकट में मिलेगी बड़ी राहत

ड्राइवरों और नाइयों को मिलेगा पांच-पांच हजार रुपए, कोरोना संकट में मिलेगी बड़ी राहत

  •  
  • Publish Date - May 6, 2020 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

बेंगलुरु: कोरोना संकट के बीच कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने 1610 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है। इस दौरान सरकार ने राज्य के लगभग 7,75,000 ड्राइवरों और 2,30,000 नाइयों को भी बड़ी राहत दी है। सरकार ने ड्राइवरों और नाइयों को राहत पैकेज देने का ऐलान किया है।

Read More: ‘कैप्टन कूल’ बेटी जीवा के साथ बिता रहे क्वालिटी टाइम, डॉगी को सीखा रहे कैच की प्रैक्टिस.. वीडियो वायरल

सीएम येदियुरप्पा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि लॉक डाउन के दौरान राहत देने के लिए सरकार ने ड्राइवरों और नाइयों को पांच-पांच हजार रुपए देने का फैसला किया है। साथ ही कोरोना के चलते राज्य सरकार 1610 करोड़ रुपए का वित्तीय पैकेज जारी कर रही है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने लगभग एक लाख लोगों को 3500 बसों और ट्रेनों से उनके घर वापस भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने प्रवासी श्रमिकों से प्रदेश में रहने की अपील की है क्योंकि निर्माण कार्य अब फिर से शुरू हो गया है।

Read More: लॉकडाउन की वजह से इस एक्ट्रेस की बदल गई जिंदगी, गांव में चूल्हे पर बना रही खाना, देखें वीडियो

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक में अभी तक कोरोना के 671 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 331 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है।

Read More: भारत में आने वाली है 10 लाख से भी कम कीमत की इलेक्ट्रिक कार, जाने इसकी खूबियां