Congress President Election : कांग्रेस में मचे घमासान के बीच आया नया मोड़, सोनिया ने वरिष्ठ कांग्रेसी ए.के. एंटनी को बुलाया दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए अब प्रक्रिया तेज होने लगी है। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने पहले ही नामांकन का फॉर्म ले लिया है। बता दें कि शशि थरूर इस फॉर्म को 30 सितंबर को दाखिल करने वाले है।
congress president election : नई दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए अब प्रक्रिया तेज होने लगी है। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने पहले ही नामांकन का फॉर्म ले लिया है। बता दें कि शशि थरूर इस फॉर्म को 30 सितंबर को दाखिल करने वाले है। तो वही खबर आ रही है कि पवन बंसल द्वारा भी नामांकन फॉर्म लिए गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख शुक्रवार को खत्म हो रही है और अब तक कोई ठोस बात सामने नहीं आने के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ कांग्रेसी ए.के. एंटनी को दिल्ली बुलाया है। एंटनी ने अपना राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद अपना बैग पैक किया था और अप्रैल में राज्य की राजधानी में अपने आवास पर रहने के लिए लौट आए थे। अब उनके दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
congress president election : 81 वर्षीय एंटनी सीडब्ल्यूसी के वरिष्ठ सदस्य भी हैं। वह अपने लो प्रोफाइल नेचर के लिए जाने जाते हैं और मीडिया की चकाचौंध से दूर रहते हैं। यहां तक कि जब पार्टी में उनके कई समकालीनों ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया, तब भी वे गांधी परिवार के एक भरोसेमंद विश्वासपात्र बने रहे और यही एकमात्र कारण है कि वे देश में अपने पद पर सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले रक्षा मंत्री 2006 से 2014 तक बने।
read more : अवनीत कौर का नवरात्रि के पहले दिन दिखा गरबा लुक, तस्वीरें देख फैंस हुए बेकाबू
congress president election : दिल्ली से लौटने के बाद एंटनी को शायद ही कभी पार्टी कार्यक्रमों या बैठकों में देखा गया था, लेकिन उन्होंने एक सत्र के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया। उनके पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 30 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में रहने की उम्मीद है।

Facebook



