यति नरसिंहानंद के शिविर के बाहर से मुस्लिम युवक को पकड़ा गया

यति नरसिंहानंद के शिविर के बाहर से मुस्लिम युवक को पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 07:41 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 07:41 PM IST

महाकुंभ नगर, 14 जनवरी (भाषा) महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम लोअर मार्ग पर शास्त्री पुल के नीचे स्थित दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर के बाहर सोमवार देर रात एक मुस्लिम युवक को पकड़ा गया। इस शिविर में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ठहरे थे।

अखाड़ा थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि एटा के रहने वाले इस शख्स का नाम अयूब है और उससे एसओटी और एसटीएफ ने पूछताछ की है।

उन्होंने बताया कि वह कुछ खाने पीने के लालच में आया था और उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

यति नरसिंहानंद सरस्वती ट्रस्ट की महासचिव उदिता त्यागी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार देर रात दो बजे दूधेश्वर नाथ महादेव शिविर के बाहर एक युवक संदिग्ध स्थिति में दिखा और सेवादारों द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम आयुष बताया, लेकिन जब उसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने असली नाम अयूब बताया।

उन्होंने बताया कि शिविर के लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया था।

इस्लाम के संबंध में अपने बयानों को लेकर यति नरसिंहानंद हमेशा विवादों में रहे हैं। वह गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत के साथ ही जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर भी हैं।

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान