Jaipur Husband Murder: एक और मेरठ जैसा हत्याकांड.. बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति का बेरहमी से क़त्ल, फिर जंगल में जला दी लाश, देखें Video

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की साजिश कब और कैसे रची गई थी और क्या इसमें कोई और भी शामिल था। इस जघन्य अपराध ने शहर में सनसनी फैला दी है और यह मेरठ हत्याकांड की तरह ही देशभर में चर्चा का विषय बन गया है।

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 05:42 PM IST
A murder like Meerut in Jaipur too

A murder like Meerut in Jaipur too || Image- Sachin Gupta Twitter

HIGHLIGHTS
  • पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, पति की हत्या कर शव जलाने की कोशिश – जयपुर में मेरठ जैसी घटना दोहराई गई।
  • सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा – आरोपी बोरे में शव ले जाते दिखे, पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश किया।
  • अधजला शव बरामद, महिला गिरफ्तार – पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी।

A murder like Meerut in Jaipur too: जयपुर: मेरठ में हुए चर्चित हत्याकांड के बाद अब राजस्थान के जयपुर में भी ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां भी एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की। इस घटना के सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और हत्या में शामिल महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Read More: Zen Technologies Share Price: डिफेंस सेक्टर का वो सितारा जिसने 1 लाख को बनाया 50 लाख का खजाना, 5 साल में बदली निवेशकों की किस्मत…

क्या है पूरा मामला?

जयपुर पुलिस के अनुसार, गोपाली देवी नाम की महिला ने अपने प्रेमी दीनदयाल कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति धन्नालाल सैनी की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, धन्नालाल को अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों पर शक था और उसने इस पर आपत्ति जताई थी। इस बात को लेकर अक्सर घर में विवाद होता था।

A murder like Meerut in Jaipur too: घटना वाले दिन भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल ने मिलकर धन्नालाल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक बोरे में भरकर कुशवाह की मोटरसाइकिल पर लादा और ठिकाने लगाने के लिए जगह तलाशने लगे।

शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश

सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी एक बड़े बोरे के साथ बाजार क्षेत्र से गुजरते हुए देखे गए। रिंग रोड के पास उन्होंने शव को उतारा और उसे आग लगा दी, ताकि उसकी पहचान न हो सके। लेकिन तभी एक कार वहां आती दिखी, जिससे डरकर वे मौके से भाग निकले। शव अधजला रह गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

A murder like Meerut in Jaipur too: जयपुर के दक्षिण पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दिगंत आनंद ने बताया कि शव मुख्य सड़क के पास अधजली हालत में मिला था। पुलिस को शव की पहचान करने में दो दिन लग गए। जांच के बाद जब आरोपियों तक पहुंचा गया तो महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके प्रेमी से सख्ती से पूछताछ जारी है।

Read Also: Naxlite Encounter in Chhattisgarh: 31 मार्च से पहले नक्सलमुक्त होगा देश, एनकाउंटर में 22 नक्सलियों के ढेर के बाद अमित शाह ने बताई खात्मे की डेडलाइन

जांच जारी, आरोपियों से पूछताछ

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की साजिश कब और कैसे रची गई थी और क्या इसमें कोई और भी शामिल था। इस जघन्य अपराध ने शहर में सनसनी फैला दी है और यह मेरठ हत्याकांड की तरह ही देशभर में चर्चा का विषय बन गया है।

जयपुर में हुई इस हत्या का मुख्य कारण क्या था?

महिला गोपाली देवी के अपने प्रेमी दीनदयाल कुशवाह के साथ अवैध संबंध थे, जिनका विरोध उसके पति धन्नालाल सैनी कर रहा था। इसी विवाद के चलते हत्या को अंजाम दिया गया।

हत्या को कैसे अंजाम दिया गया?

गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल ने धन्नालाल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपियों ने शव के साथ क्या किया?

शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल पर लादकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई और पहचान मिटाने के लिए उसे जलाया गया, लेकिन पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए।

पुलिस ने आरोपियों को कैसे पकड़ा?

सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी बोरे के साथ जाते दिखे, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर उन तक पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रेमी से पूछताछ जारी है।

क्या इस हत्याकांड में कोई और शामिल था?

पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि हत्या की साजिश में और कोई व्यक्ति शामिल था या नहीं।