Bus Fire In Bengaluru
बेंगलुरु : Bus Fire In Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता के कारण यात्रियों की जान बच गई। बस में आग लगने के बाद समय रहते सभी यात्रीयों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस में करीब 30 यात्री सफ़र कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक़ ड्राइवर ने जैसे ही इंजन शुरू किया, बस में आग लग गई। बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की ये बस थी।
Bus Fire In Bengaluru: जानकारी के मुताबिक़ ड्राइवर को जैसे ही पता चला उसने पूरी बस खाली कर दी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन इस आग में किसी की जनहानि नहीं हुई है। हादसा एमजी रोड पर हुआ।
आप देख सकते है की बस को आग लगी है और लपटें उठ रही है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू किया। बीएमटीसी की जानकारी के मुताबिक़ इंजन को शुरू करते ही आग लगी, बस का इंजन ज्यादा गरम होने के कारण आग लगने का अनुमान है।
A moving #BMTC bus caught fire suddenly near #AnilKumbleCircle on #MGRoad, #Bengaluru on Tuesday morning. The bus was carrying about 30 passengers and luckily, all of them are safe.
Firefighters fought hard to put out the blaze, but the bus was completely charred. The bus was on… pic.twitter.com/8DlY8gBElc
— Hate Detector
(@HateDetectors) July 9, 2024