भरतपुर में एक चिकित्सा अधिकारी एवं एक सहायक कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार |

भरतपुर में एक चिकित्सा अधिकारी एवं एक सहायक कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

भरतपुर में एक चिकित्सा अधिकारी एवं एक सहायक कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 05:03 PM IST, Published Date : June 27, 2024/5:03 pm IST

जयपुर, 27 जून (भाषा) राजस्थान के भरतपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बृहस्पतिवार को एक चिकित्सा अधिकारी एवं एक कर्मचारी को कथित रूप से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ब्यूरो ने यह जानकारी दी।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार कामां के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णदत्त शर्मा तथा कार्यालय के सहायक कर्मचारी राकेश कुमार सैनी को परिवादी से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके ‘नर्सिंग होम’ में कमी निकाल कर उसे सील करने एवं उसके विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए डॉ. कृष्णदत्त शर्मा एवं अन्य एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहे थे तथा उसे परेशान कर रहे थे।

मेहरड़ा के अनुसार ब्यूरो की टीम ने बृहस्पतिवार को जाल बिछाकर आरोपी डॉ शर्मा एवं सहायक कर्मचारी सैनी को रिश्वत लेत हुए गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक बयान के अनुसार आरोपियों ने परिवादी द्वारा शिकायत किए जाने से पहले 45 हजार रुपये एवं शिकायत के सत्यापन के दौरान भी 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लिए थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा पृथ्वी कुंज

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)