जयपुर, 18 मार्च (भाषा) राजस्थान में उदयपुर के बापू बाजार इलाके में मंगलवार सुबह घड़ियों के एक शोरूम में भीषण आग लग गई जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि देखते ही देखते आग तीन मंजिला इमारत में फैल गई, जिससे मालिक का परिवार ऊपरी मंजिल पर फंस गया।
पुलिस ने बताया कि बाजार के एक हिस्से को खाली करा लिया गया और फंसे हुए परिवार को बचा लिया गया।
पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास से बड़ी संख्या में लोगों को हटाया गया।
उसने बताया कि आग शोरूम वाली इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में यह दूसरी मंजिल तक फैल गई।
पुलिस के मुताबिक आपातकालीन बचाव दल को मालिक निकेश तक पहुंचने के लिए करीब दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ तीसरी मंजिल पर फंसे हुए थे।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
पुलिस के मुताबिक दो पुलिसकर्मी मालिक के परिवार की मदद के लिए सीढ़ी से चढ़े। उन्होंने परिवार के सदस्यों को बगल की इमारत से सफलतापूर्वक बाहर निकाला। बाद में आग पर काबू पा लिया गया।
भाषा पृथ्वी नेत्रपाल राजकुमार
राजकुमार