‘सिर पर RCB की कैप’..! ढाका की सड़कों पर विराट कोहली जैसा शख्स, प्रदर्शन के दौरान वीडियो ने किया हैरान

Virat Kohli Duplicate at Bangladesh Protest : ऐसा लग रहा है कि खुद विराट कोहली ढाका की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - August 7, 2024 / 05:29 PM IST,
    Updated On - August 7, 2024 / 05:29 PM IST

Virat Kohli Duplicate at Bangladesh Protest : ढाका। बांग्लादेश में ​हिंसा के बीच शेख हसीना ने 5 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर अपने देश को छोड़ दिया है। वहीं इस समय भी हालात कुछ ठीक नहीं है। शेख हसीना के इस्तीफे के बाद प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में घुसकर जमकर लूटपात मचाई। जिसके बाद आर्मी चीफ ने बयान देकर कहा कि देश की कमान अब सेना के हाथ में है। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने पर मंथन किया जा रहा है। बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों की जश्न और अराजकता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैरने लगीं हैं।

read more : Free Ration and Gas Cylinder : इस राज्य में मिलेगा फ्री राशन और गैस सिलेंडर, सीएम ने की घोषणा, केवल इन परिवारों को मिलेगा लाभ 

ढाका की सड़कों पर विराट कोहली का हमशक्ल

Virat Kohli Duplicate at Bangladesh Protest : बता दें कि बांग्लादेश के हालात अभी भी स्थिर नहीं हुए है। राजधानी ढाका की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को जमावड़ा अभी भी देखा जा रहा है। इस बीच, एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसे देख हर भारतीय हैरानी में पड़ा हुआ है। इस तस्वीर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि खुद विराट कोहली ढाका की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बता दें कि इस तस्वीर में जो शख्स देखा जा रहा है वह हुबहू विराटा कोहली जैसा लग रहा है। इस तस्वीर में शख्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टोपी पहन रखी थी। कुछ लोग उसे कंधों पर उठाए हुए थे और वह कंधों पर नाचता हुआ नजर आ रहा था। यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विराट कोहली के हमशक्ल का वीडियो वायरल हुआ हो। जनवरी में अयोध्या में एक और विराट कोहली के हमशक्ल का वीडियो वायरल हुआ था। हूबहू किंग कोहली की तरह दिखने वाले शख्स ने सभी को धोखा दे दिया था। फैंस ने उसके साथ सेल्फी लेने के लिए उसे घेर लिया और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

अभी भी बांग्लादेश के हालात अस्थिर

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो चुकी है। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है। देश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में बंगा भवन (राष्ट्रपति भवन) में एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। बैठक में आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले छात्र नेताओं के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp