नोएडा, 13 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में ‘लिव इन’ में रह रहे एक युवक ने शुक्रवार शाम को पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और उसके साथ ‘लिव इन’ में रह रही युवती से पूछताछ की जा रही है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान 27 वर्षीय मयंक चंदेल के रूप में हुई है, जो शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद का रहने वाला था।
उन्होंने बताया कि मंयक युवती के साथ पिछले तीन वर्ष से ‘लिव इन’ में रह रहा था।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा शिकायत देने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
भाषा सं जितेंद्र
जितेंद्र