देहरादून, आठ जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में हाल में कांग्रेस नेता हरीश रावत की रैली के दौरान एक व्यक्ति कथित रूप से चाकू हाथ में लेकर मंच पर चढ़ गया और उसने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
पढ़ें- मुख्यमंत्री चन्नी की पत्नी, बेटा और बहू निकले कोरोना संक्रमित.. आइसोलेशन पर हैं सभी
हालांकि, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल्द ही उस पर काबू पा लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पढ़ें- इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा..30 की उम्र में संन्यास का किया ऐलान
काशीपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री से बात करने की मांग को लेकर शहर में एक टॉवर पर भी चढ़ गया था।
ताजा घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई जब रावत अपना भाषण समाप्त कर मंच से नीचे उतर चुके थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 40 वर्ष के आसपास की उम्र के आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पढ़ें- ओमिक्रॉन को कम खतरनाक बताना बड़ा खतरा, नए वैरिएंट से हो रहीं मौते, WHO ने फिर चेताया
इस बारे में संपर्क किए जाने पर रावत ने कहा कि मंच से उतरने के बाद उन्होंने भी शोर सुना था लेकिन उन्होंने उसे अनसुना कर दिया क्योंकि उन्हें अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने जाना था।